ब्यूरो कानपुर- रवि गुप्ता
कानपुर
-शहर में गुरु नानक देव जी का 550 वां जयंती वर्ष का पावन प्रकाश उत्सव
बुधवार से प्रारंभ हो गया है जिसके चलते गुरु नानक देव जी महाराज का पावन
प्रकाश उत्सव बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया।प्रकाश उत्सव केपहले दिन
गुरद्वारा लाटूश रोड से एक शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान (विशाल नगर
कीर्तन) युगो युगो अटल धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में
प्रारंभ हुआ जो डिप्टी पड़ाव, संगीत रोड, फजलगंज, संत नगर, गुमटी नं.5
80फीट
रोड, अशोक नगर होते हुए मोतीझील में जा कर समाप्त हुई ।इस शोभा यात्रा का
जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।वही यात्रा जैसे ही फजलगंज कबाड़ी
मार्केट पहुची तो कांग्रेसी नेता अनविंश सलूजा ने शोभा यात्रा का फूलो से
स्वागत किया साथ ही यात्रा में शामिल लोगों का माला पहना कर स्वागत किया।
शोभायात्रा में हरजिंदर सिंह राजू पहलवान आशुतोष पांडेय,मुकेश बाल्मीकि
विनय सोनकर,सपा नेता गगनदीप सिंह मौजूद रहे । शोभा यात्रा के अंत में पंच
प्यारों द्वारा गुरुवाणी का अमृत पान किया गया।
No comments:
Post a Comment