रिपोर्ट - तुफ़ैल ताहा
हमीरपुर जिला में सस्ता इलाज पाने के लिए लोग किस तरह से
फर्जीवाड़ा कर रहे है यह एक बानगी है जो मुख्यालय में ही देखने को मिल रही
है आयुष्मान भारत की सूची में कारोबारियों व ट्रक मालिकों का नाम शामिल है
गरीब
और जरुरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई सरकार की आयुष्मान भारत योजना की
सूची में शहर के लखपतियों के नाम आए हैं , केंद्र सरकार द्वारा गरीबो को
मुफ्त में इलाज कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरु की गई थी लेकिन इस
योजना को जैसे जैसे बढ़ावा दिया जा रहा है वैसे वैसे लोगों के पैरों तले
जमीन खिसकती जा रही है, योजना के तहत गरीबों को कम और अमीरों को ज्यादा
फायदा हो रहा है गरीब इस योजना के तहत अपने कार्ड बनवाने के लिए दर दर भटक
रहे हैं इसी तरह से मुख्यालय में भी कई लखपतियों के नाम इस सूची में शामिल
है जो वीवीआईपी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं
शहर के नामी गिरामी
भाई मियां आटा चक्की वाले पुत्र तौकीरूल इस्लाम व तनवीरल इस्लाम पुत्रगड
जमीरुल इस्लाम के नाम सूची में शामिल है वहीं पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र
गुप्ता के भाई संजय मेडिकल स्टोर संचालक मुन्नी देवी साहू समेत अन्य कई
बड़े लोगों के नाम सूची में पाए गए हैं। समाज सेवी पंडित ब्रजेश कुमार बादल
बुंदेलखंडी सभासद हसन खान उर्फ गोलू बालजी पांडेय का कहना है कि वह इस
सूची का विरोध करते हुए पात्र लोगों को लाभ दिलाने का काम करेंगे , इस
मामले में सीएमओ डॉ. संतराज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं जांच
कराने के बाद जरूरतमंदों के नाम इसमें शामिल किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment