रिपोर्ट - तुफ़ैल ताहा
हमीरपुर के खूनी हाइवे NH34 में तेज रफ्तार डम्फर ने
ट्रक्टर ट्राली पर आमने-सामने मारी जोरदार टक्कर ट्रक्टर ट्राली में सवार
एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलो को
प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।एकबड़ा हादसा होने से टला गया
गम्भीर घायलो को जिला अस्पताल से कानपुर किया गया रेफर,मौके पर पुलिस
प्रशासन मौजूद।
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नारणपुरा गांव से निकले
नेशनल हाइवे 34 का है जहाँ अज्ञात ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारदी
टक्कर लगने से ट्राली में बैठे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए इस हादसे
की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस और ग्रामीणों की
मदद से घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ कुछ
घायलो की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।आपको
बतादे नेशनल हाइवे 34 कई लोगो की जान ले चुका है अक्सर इस हाइवे में हादसे
होते रहते है,इसी वजह से नेशनल हाईवे 34 खूनी हाइवे के नाम से जाना जाता
है,इसमे जो लोग सफर करते है वो अपनी जान को हथेली में रख कर सफर करते NH34
में डिवाइडर न होन हादसों की वजह बन हुआ है
No comments:
Post a Comment