ब्यूरो कानपुर रवि गुप्ता
क्षेत्र
के बूथ सम्मेलन के पहले सपा कार्यकर्ताओ के साथ विधायक ने भाजपा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आने के पूर्व सपा
कार्यकर्ताओ ने काले झंडे गुब्बारे लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया जिसके
बाद जिला प्रशासन ने विधायक के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओ को विधायक के घर पर
ही नजरबन्द कर दिया इस दौरान कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ
नारेबाजी करते हुए काले गुब्बारे को उड़ाकर अपना विरोध जताया।
आपको
बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए
चुनावी संरचना की सबसे छोटी इकाई बूथ के रास्ते किस तरह जीत का रास्ता तय
किया जा सकता है इसी मूलमंत्र को देने निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर भाजपा
के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज कानपुर पहुंचे हुए है वही उनके साथ सूबे
के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है जहां वे बूथ स्तर को मजबूत बनाने के
लिए और कार्यकर्ताओं के अंदर फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए
प्रेरित करेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
के कार्यक्रम से पहले ही सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सपा विधायक
इरफान सोलंकी समेत तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते
हुए काले गुब्बारे उड़ा कर विरोध जताया वही काले गुब्बारे उड़ाने की सूचना पर
पहुंची पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को विधायक के घर पर ही नजरबंद कर दिया।
सपा
विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से गरीबो,युवाओ और
व्यापारियों के साथ वादाखिलाफी कर उन्हें गुमराह किया है। बीजेपी के लोगों
द्वारा गौशाले के नाम पर बकरमण्डी पर कब्जा कर लिया गया है यह कहां का
कानून है लगातर हम प्रदर्शन भी कर रहे है लेकिन कोई भी सुनवाई नही इस सरकार
ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है।व्यापारियों ,गरीबो ,दवाओं के नाम पर खिलवाड़
कर रही है ये सरकार इस सरकार की हर नीतियां फ्लॉप साबित हुई है जिसका हम
सभी आज विरोध जता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment