ब्यूरो कानपुर - रवि गुप्ता
कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र में परिवार संग खेत मे काम करने गयी
छात्रा का शव गांव के बाहर झांडियो मे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुची और जांच में जुट गई। छात्रा की रेप
करने के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है बहेड़ा
गांव मे रहने वाले स्वर्गीय शिव प्रसाद की 22 वर्षीय बेटी रीना बीकॉम की
छात्रा थी बीते मंगलवार को अपने परिवार सहित खेत पर काम करने गयी थी जहाँ
से वो शाम को घर के लिये निकली थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब घर
नही पहुची तो परिजनों को चिंता हुई और वो गाँव मे चारों तरफ उसे खोजने
लगे। काफी खोजबीन के बाद भी रीना का कोई पता नही चल सका। सुबह ग्रामीणों को
गांव के पास झाड़ियों में रीना का शव पड़ा दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर
इलाके में हड़कंप मच गया।इस दौरान परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।घटना
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीममामले की जांच करते हुए शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है की युवती की रेप के
बाद हत्या कर शव को झाड़ियों में फेक दिया गया है सीओ राजेश पांडे ने
बताया कि मृतिका के परिजनों से पूछताछ के साथ गांव के लोगो से भी पूछताछ की
जा रही है पोस्टमार्टमरिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment