ब्यूरो कानपुर रवि गुप्ता
बर्रा
थाना क्षेत्र के बनपुरवा इलाके में अधेड़ का शव बोरे में मिलने से इलाके
में हड़कंप मच गया। बोरे शव की सुचना पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। और
देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगो ने शव
मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है क्षेत्रीय लोगो ने बताया की मृतक
गुजैनी इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय मीट कारोबारी प्रेम के है जो से
गायब चल रहा था। जिसकी मृतक के परिजनों ने थाने में गायब होने की सूचना भी
दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं करी जिसकी वजह से प्रेम की जान
चली गई। मृतक के परिजनों ने बताया की प्रेम तीन दिनों से लापता था.जिसकी हम
लोगो ने तीन दिन पहले थाने में सूचना भी दी थी लेकिन पुलिस ने हमे भगा
दिया था और आज प्रेम की बोरे में लास मिली है। पुलिस ने अगर शिकायत पर
कार्रवाई की होती तो प्रेम जिंदा होता।परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में
रहने वाले मीट कारोबारी से बिक्री को लेकर प्रेम का झगड़ा होता था। उसने ही
प्रेम का कत्ल करके उसके शव को फेंका है।3 दिनों से हत्यारोपी पड़ोसी मीट
कारोबारी भी लापता है। एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मृतक
के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।पीड़ित परिवार के जिन लोगो के
खिलाफ तहरीर दी है।उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।