रिपोर्ट - उमेश शुक्ला
खबर उन्नाव से हैं जहाँ कानून व्यवस्था की अगर बात की जाए तो ला एंड ऑर्डर की धज्जियाँ उड़ रही है खुलेआम अपराधी अपराध कर रहे हैं लूट मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं अब तो आम बात हो गयी है आज सुबह शुक्लागंज में एक युवक की दिन दहाड़े अपराधियो ने ईंटे और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी सूचना के बाद मौके पे एसपी एम पी वर्मा सहित स्थानीय पुलिस पहुँची।गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शुक्लागंज में गाँधी नगर मोहल्ले के रहने वाले नरायण सोनी पुत्र ओम प्रकाश सोनी की आज दिनदहाड़े ईंटे और पत्थर से कुचलकर कर हत्या कर दी गयी हत्या करने के बाद मोहल्ले मे एक घर के पास उसकी लाश को फेक कर अपराधी वहाँ से फरार हो गए स्थानीय लोगो ने जब शव को देखा तो पूरे इलाके में हड़कम्म मच गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी आपको बताते चले कि मृत नरायण सोनी एक अपराधी था जिसके ऊपर अपने ही साले की हत्या के चलते आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी वह जमानत में 6 महीने पहले ही आया था जेल से छूट कर..वही मृतक के परिजनों ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपने रिश्तेदारों को बताया है। एसपी एम पी वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुबह तकरीबन 10:30 बजे नरायण सोनी उम्र 40 की ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है परिजनों का कहना है कि उनके सगे जीजा और परिवार वालो ने मिलकर हत्या की है जिसके आधार पे जाँच करके आगे की कार्यवाही की जाएगी शव को पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।