रिपोर्ट - राजित राम यादव
बस्ती जनपद में गौर थाने के पास पश्चिम गौर रेलवे स्टेशन चैराहे के पीछे थाना क्षेत्र के परासडीह निवासी राजू पुत्र रामयज्ञ गुप्ता की राजू किराना स्टोर नाम से दुकान है। दुकानदार रामयज्ञ ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे बाइक सवार बदमाश दुकान पर सामान लेने पहुंचे। 10 किलो चावल मांगा। जब चावल लेने अंदर गया तभी युवकों ने कैश काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए और भाग गए। पीड़ित के मुताबिक जब वह चावल लेकर बाहर आया तो दोनों युवकों गायब मिले। अनहोनी की आशंका होने पर कैश काउंटर खोल कर देखा तो रुपए गायब थे। उसके होश उड़ गए। दुकानदार ने गुहार लगाई तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बाद गौर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।