बस्ती । बीते गत दिनों यूपी कई बैंक को लूट को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड फिरोज पठान आज सुबह महादेवा मार्ग के थाना लालगंज के सुहेला गांव के समीप तकरीबन सुबह 6 बजे गोरखपुर की STF टीम ने मुठभेड़ में आज मार गिराया SP हेमराज मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली एक बदमाश अपने साथी से मिलने जा रहा है इसके बाद स्थानीय पुलिस और गोरखपुर की STF टीम महादेवा मार्ग पर घेरा बन्दी कर दी इसी दौरान एक बाईक दिखी जिस पर दो युवक सवार है पुलिस ने बाईक रोकने की कोशिश की नहीं रूकी और फिर एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पीछे बैठा युवक बाईक से कुदकर भाग निकला फायरिंग देख पुलिस ने घेराबंदी कर जबाबी फायरिंग की जबाबी फायरिंग में युवक को तीन गोलियां लगी उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया मृतक की शिनाख्त से पता चला वह फिरोज पठान है
SP हेमराज मीणा ने बताया कि फिरोज पठान के पास से एक बैग जिसमें एक 9 MM एक कार्बाईन एक 32 बोर की पिस्टल और एक देशी तमंचा बरामद हुआ
STF के IG ने बताया कि फिरोज पठान मूल रूप से रायबरेली का निवासी था ,वह कुछ साल पहले प्रयागराज जाकर बस गया वह बीते दिनों की लूट के अंजाम दे चुका था पिछले दिनों पकड़ें लुटेरो से पता चला कि सभी लूट का मास्टर माइंड भी था महराजगंज जनपद में HDFC बैंक की लुट और बस्ती में ICICI बैंक कौशांबी मे ग्राहक सेवा की लुट को अंजाम दे चुका था ईसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज है और कई मुकदमों में वांछित चल रहा था इसका एक ठिकाना मुम्बई के ठाणे में भी है जब प्रदेशों दबाव बढ़ता जा तो यह मुम्बई भाग जाता था फिरोज पठान के ऊपर दो लाख इनाम घोषित थे एक लाख गोरखपुर रेंज से पचास हजार प्रयागराज रेंज से पचास हजार बस्ती से जो ईनाम गोरखपुर STF टीम को दिया जायेगा
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।