रेल प्रशासन द्वारा झांसी मण्डल में झांसी -कानपुर खंड के सरसोकी-आटा-ऊसरगांव के 19 किलोमीटर खंड के दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रेगुलेशन एवं रिशिड्यूलिंग किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-
गाड़ियों का निरस्तीकरण
क्र.सं. गाड़ी संख्या कहाँ से - कहाँ तक निरस्तीकरण की तिथि
1. 51803 झांसी - कानपुर सेंट्रल सवारी गाड़ी 23.02.20 से 04.03.20 तक
2. 51804 कानपुर सेंट्रल - झांसी सवारी गाड़ी 23.02.20 से 04.03.20 तक
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
1. गाड़ी संख्या 15066 पनवेल - गोरखपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 22.02.20, 24.02.20, 26.02.20, 28.02.20, 29.02.20 व 02.03.20 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झांसी - ग्वालियर - भिंड - इटावा - कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 15064 लोकमान्य तिलक - गोरखपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 25.02.20 व 03.03.20 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झांसी - ग्वालियर - भिंड - इटावा - कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
3. गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक - सुल्तानपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 23.02.20 व 01.03.20 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झांसी - ग्वालियर - भिंड - इटावा - कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
4. गाड़ी संख्या 11124 ग्वालियर - बरौनी मेल अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि
23.02.20 से 04.03.20 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर - भिंड - इटावा - कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
5. गाड़ी संख्या 11123 बरौनी - ग्वालियर मेल अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की
तिथि 22.02.20 से 03.03.20 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल - इटावा - भिंड - ग्वालियर के रास्ते चलेगी।
6. गाड़ी संख्या 15015 गोरखपुर - यशवंतपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने
की तिथि 02.03.20 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल - इटावा - भिंड - ग्वालियर के रास्ते चलेगी।
7. गाड़ी संख्या 12521 बरौनी - एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 02.03.20 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- इटावा- भिंड - ग्वालियर के रास्ते चलेगी।
रेग्युलेशन
1. गाड़ी संख्या 12511/12591/12521/12589/15015 भीमसेन - कालपी खण्ड के बीच प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 23.02.20 से 04.03.20 तक 60 मिनट रेग्युलेट की जाएगी। ;दिनांक 04.03.20 को गाड़ी संख्या 12589 को छोड़कर
2. गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक - छपरा जनसाधारण एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 29.02.20 को बीना-झांसी-भुआ खण्ड के मध्य 65 मिनट रेग्युलेट की जाएगी।
रिशिड्यूलिंग
गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक गोरखपुर से दिनांक 04.03.20 को 120 मिनट के लिए रिशिड्यूल की जाएगी।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।