गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री व जहुराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर ने अपने तीन साल के विधायक निधि से जहुराबाद में गांवों के विकास को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दिया है।
जहुराबाद में ओमप्रकाश राजभर ने नाली, खडंजा, इंटरलाकिंग,हैंडपंप, में 100 प्रतिशत निधि देकर एक नजीर प्रस्तुत किया है। विद्यालय वालों को काफी मायूसी झेलना पड़ा। निधि का सारा धन विकास कार्य पर देकर इतिहास रच दिया ,ओमप्रकाश राजभर ने अपने तीन साल के निधि में विधानसभा में नाली, खडंजा, इंटरलाकिंग हैंडपंप आदि विकास कार्यो में 5 करोड़ रुपया खर्च किया है।
ओमप्रकाश राजभर द्वारा निधि के कार्यो की चर्चा जिले में जोरों पर है कि अतिपिछड़े,अतिदलित,वंचित वर्गों के हक अधिकार के लिए उन्होने अपनी कुर्सी छोड़ दी और गांवों में गरीबों के लिए नाली खडंजा इंटरलॉकिंग, हैंडपंप, लगवाया। पूरे जिले में जहूराबाद विधानसभा में ओमप्रकाश राजभर द्वारा किये गए विकास की चर्चा हर वर्ग कर रहा है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।