कैलाश सिंह विकास
वाराणसी। पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है, आम तौर पर कभी जब। कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों या राज्यों तक ही सीमित रहता है।
लेकिन इस बार ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है।
इन दो महीनों में भारत के
130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है लेकिन, इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए देश और प्रदेश की सरकारें आम जन के बचाओ हेतु आवश्यक तकनीकी कदम लगातार उठा रही है इसी के तहत बैंकों हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि जनता के जरूरी काम भी ना रुकें और बैंक की शाखा में भीड़ भी इकट्ठी ना हो, इसी क्रम में यूनियन बैंक की डी ए वी शाखा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी ग्राहकों को निर्देशित कर रहे हैं सेनेटाइजर की भी व्यस्था की गई है बैंक कर्मियों और ग्राहकों के बात चीत की डिस्टेन्स बड़ा दी गई है।
COVID 19 के संक्रमण से बचाव हेतु की गई कार्यवाही
नगर क्षेत्र में 2000 पम्पलेट⁄पर्चा वितरित किया गया ।
नगर के चौराहो⁄ महत्वपूर्ण स्थलों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा नियमित रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है
5 वाहनों से ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा संक्रमण से बचाव के प्रचार प्रसार किये जा रहे है ।
पॉचो जोनल अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी के वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा संक्रमण से बचाव के प्रचार प्रसार किये जा रहे है ।
नगर के प्रमुख स्थलों पर डिस्पले बोर्ड के माध्यम से स्रकमण से बचाव के प्रचार प्रसार किये जा रहे है ।
विभिन्न सरकारी कार्यालय⁄वयपारिक संस्थानों⁄ मिडिया संस्थानों सहित अनय स्थलों पर दवा ⁄क्लोरीन का छिड़काव किया जा रहा है ।
क्यू०आर०टी० टीम द्वारा लगातार संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।