संवाददाता:अरविन्द शर्मा
आंगनबाड़ियों ने डोर टू डोर वितरित किया पोषाहार
कानपुर देहात ।जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले पोषाहार का वितरण कोरोना महामारी के मामले में डोर टू डोर किया गया इसी क्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने जिनके नाम उनके रजिस्टरों में दर्ज हैं उनके घरों में जाकर पोषाहार वितरित किया और को रोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी दी शासन से आए निर्देश के क्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डोर टू डोर पोषाहार वितरण की व्यवस्था को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हर ब्लॉक के गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को तिथि वार पोषाहार वितरण की व्यवस्था के निर्देश दिए थे जिस के क्रम में वितरण प्रारंभ हुआ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।