संवाददाता:अरविन्द शर्मा
जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के चलते संचालित प्राइवेट अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर किया निरीक्षण, दिए निर्देश
कानपुर देहात ।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रविवार को कोरोना वायरस के चलते अकबरपुर क्षेत्र में संचालित प्राइवेट अस्पतालों अनंतराज, राजावत हॉस्पिटल, गौरी हॉस्पिटल आदि अस्पतालों का निरीक्षण किया तथा कोरोना वायरस से संबंधित की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के चलते व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखें तथा आने वाले मरीजों को सही देखभाल व उपचार करने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें तथा दिन में अस्पताल को दो-तीन बार सैनिटाइज अवश्य करे तथा आने वाले मरीजों की जांच अवश्य की जाए तथा मार्क्स आने वाले मरीजों को अवश्य लगवाए तथा हाथों को अच्छी तरीके से साबुन व सैनिटाइजर से धुलवाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, इस मौके पर सीएमओ डॉ राजेश कटियार आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।