संवाददाता:अरविन्द शर्मा
डेरापुर मे इटावा सांसद ने तहसील अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर की समीक्षा
कानपुर देहात डेरापुर तहसील में इटावा लोकसभा-सांसद रामशंकर कठेरिया ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एडीओ, एस.डी.ओ,चिकित्सा- प्रभारी, पूर्ति अधिकारी, थानाध्यक्ष डेरापुर तथा मंगलपुर आदि अधिकारियों, अरविंद कठेरिया, मंडल अध्यक्ष मुनेश शुक्ला, अखिलेश कुमार सिंह दिनेश मिश्रा, की उपस्थिति में कोरोना महामारी के समय जनता से संबंधित राहत कार्यो की समीक्षा की l इसमें खाद्यान्न वितरण की स्थिति, पुराने तथा नए राशन कार्डों का विवरण, नए राशन- कार्ड तथा मनरेगा जॉब-कार्ड बनने की प्रक्रिया को त्वरित करने एवं जरूरतमंद, गरीब, असहाय एवं पात्र लोगों को खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं को दूर करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए lइस कोरोना काल में जनता से जुड़ी सभी समस्याओं को त्वरित गति से हल करने का निर्देश दिया l केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ गरीब, जरूरतमंद तथा ऐसे परिवारों को अवश्य मिले,जिन्हें इसकी जरूरत है l
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।