राकेश सिंह खोडारे/गोण्डा
सप्ताहिक कार्यवाही की गयी धारा 188 के तहत 11 मुकदमा दर्ज 16 गिरफ्तार
थाना खोडारे ने दिनांक 15.6.20 से 1सप्ताह में कोविड 19 के दृष्टिगत धारा 188 आईपीएस व उ0प्र0 महामारी विनियमावली 2020 के विनिमय 15(3) 15(4) 15(5) के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही।
*1.धारा 188 के तहत की गयी कार्यवाही 11 मुकदमा से 16 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया*
*2.धारा 15(3)के तहत बिना मास्क व थूकने पर कार्यवाही की गयी*
*221 व्यक्तियों से 22200 रूपया जुर्माना वसूला गया।*
*3.धारा 15(4)लाॅकडाउन का उलन्घन करने पर कार्यवाही की गयी*
*192 व्यक्तियों से 23900 रूपया जुर्माना वसूला गया।*
*4.15(5) दुपहिया वाहन की पिछली सीट पर यात्रा करने वाले पर कार्यवाही की गयी*
*127 वाहन से 31750 रूपया जुर्माना वसूला गया।*
*थाना अध्यक्ष खोडारे ने जारी किया डिटेल्स*
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।