कैलाश सिंह विकास
पत्रकार संगठन आई ए जे सत्र 2020 - 2021 के लिए पदाधिकारी मनोनीत
वाराणसी। इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट ( आई ए जे ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास ने उत्तर प्रदेश, वाराणसी मंडल व वाराणसी जिला के अध्यक्ष, महामंत्री को सत्र 2020 - 2021हेतु मनोनीत किया है --- 1- ई राम नरेश'नरेश' उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोबाइल 9425178257 2 - आनंद कुमार सिंह अन्ना , उत्तर प्रदेश महामंत्री मोबाइल 9336242401 3 - चितरंजन चौबे ,। वाराणसी मण्डल अध्यक्ष , मोबाइल 9415984290 4 - सुनील शर्मा, वाराणसी मंडल महामंत्री , मोबाइल 9305008080 5 - विक्रम कुमार, वाराणसी जिला अध्यक्ष , मोबाइल 8115573196 6 - देवेंद्र श्रीवास्तव वाराणसी जिला महामंत्री, मोबाइल 8299837592
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।