राकेश सिंह गोण्डा
घरों से निकला गंदा पानी नहर में छोड़े जाने से, बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा
ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर आरोप
*छपिया*
आज पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है और सरकार चिल्ला चिल्ला कर अधिकारियों व जिम्मेदारों को निर्देशित कर रही है कि स्वच्छता के प्रति सचेत रहे, और लोगों को भी जागरूक करते रहे ऐसी स्थिति में जब कोई जिम्मेदार व्यक्ति ही गलत काम करता है तो, कहीं ना कहीं सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते ,ऐसे में एक मामला विकासखंड छपिया अंतर्गत ग्राम पंचायत तेजपुर का है जिसमें सरजू नहर मुख्य शाखा मसकनवां से निकल कर तेजपुर कठुआ होते हुए विसुही नदी में जाने वाली सरजू माइनर में प्रधान की दबंगई साफ जाहिर हो रही है, ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि प्रधान के द्वारा ही घरों से निकला हुआ गंदा पानी नहर के माइनर में छोड़ने जा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीण राम अजोर, शिवबालक, शिवकर तुलाराम विनोद कुमार आदि ग्रामीणों ने जिला अधिकारी व अधिशासी अभियंता सरजू नहर खंड 4 गोंडा को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों ने बताया कि घरों से निकला हुआ जो गंदा पानी माइनर में छोड़ा जाता है, नहर के माध्यम से किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों को बर्बाद व क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
जबकि पानी छोड़ने के लिए गांव के बगल महज 20 मीटर की दूरी पर एक जलमग्न गड्ढा है जिसमें पानी ना छोड़कर नहर में पानी छोड़ने जा रहे हैं।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।