लखनऊ ब्यूरो
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का आज अनोखा प्रदर्शन
बढ़ते डीज़ल ,पेट्रोल के दामों के मुद्दे को ले कर ||
अपने सभी विधायको के साथ साइकिल बैलगाड़ी |
से आज पहुँचेंगे सुबह 10 बजे विधान सभा ||
महंगाई को ले कर विधायकों के साथ बैठेंगे धरने पर||
केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बैठेंगे धरने पर।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रमुख मांगे
●पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीड़न रोका जाय,
●डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को तत्काल वापस लिया जाए,
●बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराई जाए,
●किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए,
●किसानों को उनकी उपज पर समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाए,
◆छोटे व मझोले किसानों दुकानदारों व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए,
●लॉकडाउन के कारण गरीब किसान व मजदूरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई इसलिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मांग है कि उनके बच्चों से अप्रैल मई व जून की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा किया जाए,
●भाजपा सरकार का गायों के संबंध में निर्णय से पशुओं आवारा घूमा करती है, गौशालाओं की व्यवस्था सही नहीं है किसानों को इससे बड़ी क्षति हो रही है आवारा पशुओं के रखरखाव का समुचित ढंग से व्यवस्था किया जाए
●गांव में बिजली का बिल फर्जी तरीके से हजारों रुपये का आ गया है उसको तत्काल माफ किया जाए,
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।