मयंक पाण्डेय अमेठी
चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद वीर सैनिकों को सपा नेता ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अमेठी । चीन के हिंसक ब्यवहार को देखते हुए सूबेदार यादव ने कहा भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जबाब भी देना चाहिए।चीन कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीनी आयात पर अंकुश लगाना चाहिए
सरकार को देशहित में सभी कदम बहुत मजबूती के साथ उठाने चाहिए।देशहित में सरकार द्वारा उठाये गए किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी सरकार के साथ रहेगी।
कैंडिल मार्च ददन सदन तिराहे से चलकर कोतवाली होते हुए अम्बेडकर तिराहे पर अम्बेडकर प्रतिमा पर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी ।साथ मे उपस्थित साथी सपा नेता सूबेदार यादव, भोलानाथ यादव, वकील खान,प्रेम प्रकाश यादव,सरवन जयसवाल,सचिन ,आजाद यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।