राकेश सिंह गोण्डा
अल्लीपुर बाजार में गलवान शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन
खोड़ारे (गोंडा)- गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सद्भावना विकास मंच के सदस्यों ने 5 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अल्लीपुर बाजार में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में , सद्भावना विकास मंच उ०प्र० के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी नीरज के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का विरोध करके पुतला दहन किया गया,
और सीमा पर शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को 5 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।नीरज तिवारी ने भारत सरकार से की 20 के बदले 400 चीनी जवानों के शीश की मांग करते हुये कहा कि,
चीन के बने सभी सामग्री का बहिष्कार किया जाए,तथा उनकी होलिका जला उसे भारत की जनता की ओर से सख्त संदेश दिये जाने की जरूरत है।
इस मौके पर, जिलाध्यक्ष राजेश चौबे, अजय चौहान जिला सचिव, अरविंद तिवारी, डा मसरूर, सचिन, रोहन गुप्ता, अतिउल्लाह खान, सफीउल्लाह, नियाज खान, मजीबुल्ला, राजेश, राजन चौधरी, महेश यादव बिहार सौरभ श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।