हंसराज शर्मा बलरामपुर
बरसात ने खोल कर रख दी असल विकास की पोल
मुख्य सड़क समेत विकास खण्ड परिसर,हॉस्पिटल व बैंक के सामने बनी है जलभराव की समस्या
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड रेहरा बाजार समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार व स्टेट बैंक सरायखास के ठीक सामने बरसात का पानी भरा होने से राहगीरों समेत काम के लिए विकास खण्ड पर आए हुए लोगो व दवा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आए हुए मरीजों एवं बैंक पर पैसा जमा-निकासी हेतु आए हुए लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बताते चले कि बरसात के मौसम में जहाँ गली-मुहल्लों समेत शहर की मुख्य सड़कें पर जलभराव होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायतों में विकास की गंगा बहा रहा विकास खण्ड रेहरा बाजार का परिसर भी जलभराव से अछूता नही है।उसी के ठीक सामने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार पर भी जलभराव होने से अस्पताल परिसर भी विकास की गंगा में गोते लगा रहा है।जिस से दवा हेतु हॉस्पिटल में आए हुए लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।और तो और प्रतिदिन सैकड़ो की तादात में लोग स्टेट बैंक सरायखास से पैसे की जमा-निकासी करते है।ऐसे जगह पर जलभराव की समस्या होना जिम्मेदारों की जिम्मेदारी को बखूबी बयां कर रहा है।यह सब ऐसी जगहें है जहाँ पर प्रतिदिन बड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का होकर गुजरना होता है।फिर भी इस तरफ ध्यान देना मुनासिब नही समझा जा रहा है।इस को लेकर क्षेत्र के मोनू सिंह,हंशराज,दीप नरायन,विनोद,प्रभाकर,पंकज पांडेय आदि लोगो ने बताया कि बरसात के दिनों में इन सब जगहों से होकर गुजरना काफी मुश्किल होता है।यह सब ऐसी जगह है जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों लोग होकर गुजरते है।इस तरफ ध्यान दिए जाने की और जल निकासी हेतु समुचित व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।