कैलाश सिंह विकास
सपा ने जल संस्थान में "क्लोरीन गैस" रिसाव पर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
वाराणसी 7 जुलाई। समाजवादी पार्टी महानगर ने जल संस्थान परिसर में "क्लोरीन गैस" के रिसाव से प्रभावित 'पंप हाउस अधीक्षक' सहित पांच कर्मचारियों की गंभीर हालत व अस्पतालों में भर्ती होने के साथ
गैस रिसाव से आसपास का क्षेत्र एवं परिवार भी प्रभावित होने के मुद्दे पर महाप्रबंधक 'जल संस्थान' से मिला और ज्ञापन सौंप कर मांग की कि इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर इसकी जांच जांच कराई जाने के साथ निम्न मांगें रखी :-
1.पानी फिल्टर करने के प्रणाली में यथा शीघ्र सुधार एवं आधुनिकीकरण हो। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो।
2.आम जनों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
3.प्रभावित कर्मचारियों की उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था (सुबिधा) मुहैया कराई जाए ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनहित के किसी मामले में सरकारी तंत्र की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी और जनहित के मुद्दे पर सड़क पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होगी।
सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं निवर्तमान महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने "क्लोरीन गैस" से प्रभावित कर्मचारियों का कुशल क्षेम जाना।
कैंट विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष विवेक यादव ने नरिया, लक्सा, जंगमबाड़ी वार्ड मैं दूषित पेयजलापूर्ति की जांच कर ठीक कराने को कहा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सपा नगर निगम पार्षद दल के नेता कमल पटेल, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, पार्षद गोपाल यादव, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि हारून लल्लू ,संजय प्रियदर्शी, प्रभाकर यादव, सत्य प्रकाश सोनकर, संजय यादव कमलेश यादव उमेश यादव ,डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी... आदि लोग रहे
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।