बलरामपुर हंसराज शर्मा की रिपोर्ट
करंट लगने से दो वर्षीय किशोर की मौत,मचा कोहराम
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत सेमरा में करंट लगने से दो वर्षीय किशोर की मौत हो गई।बताते चले कि ग्राम सभा सेमरा निवासी मनीष उम्र लगभग 02 वर्ष पुत्र राज कुमार को सोमवार दोपहर घर मे लगे पंखे के संपर्क में आ जाने से करंट लग गया।जिससे बालक अचेत होकर नीचे गिर पड़ा।परिवारीजन घबरा गए और बालक को आनन-फानन में इलाज़ हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रेहरा बाजार पर लेकर आए।जहाँ पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर चन्द्र प्रकाश ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।