बलरामपुर से हंस राज शर्मा की रिपोर्ट
अज्ञात कारणों से 14 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर गवाई अपनी जान
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटवा के मजरे नौशहरा में बीते शनिवार की रात्रि शुभम द्विवेदी पुत्र मनीष द्विवेदी उम्र करीब 14 वर्ष ने अज्ञात कारणों से घर के कमरे में दरवाजा बन्द कर फाँसी लगा ली।परिजनों द्वारा बन्द कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो होश उड़ गए।शुभम गमछे से लटका हुआ था।परिजनों द्वारा आनन-फानन में शुभम को इलाज़ हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार लाया गया।जहाँ पर तैनात डॉ0 चन्द्र प्रकाश ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।उक्त घटना को ले कर जानकारी किए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार पारस प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
14 वर्षीय बालक लिखा जाए न कि युवक।
ReplyDelete