बलरामपुर से हंस राज शर्मा की रिपोर्ट
बलरामपुर सड़क हादसे में घटनास्थल पर 3 लोगों की हुई मौत
बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गलीबापुर चौराहे के पास रोड के किनारे खराब खड़ी ट्रक में पीछे से एक स्कॉर्पियो द्वारा टक्कर मार दी गयी, जिससे स्कार्पियो सवार तीन लोगों सिराज अहमद उम्र करीब 58 वर्ष अरशद हुसैन उम्र करीब 48 वर्ष नूरजहत उम्र करीब 45 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
दो लोगों हुमेरा पत्नी अरशद उम्र करीब 40 वर्ष कुनैन पुत्री अरशद उम्र करीब 8 वर्ष निवासीगण ग्राम पटेल नगर थाना कोतवाली उतरौला को गंभीर चोटें आई हैं। उनको पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया, डाक्टरों द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया है।घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हैं।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।