मयंक पाण्डेय अमेठी
मछली का शिकार करने गया युवक नहर में डूबा
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना अंतर्गत शारदा सहायक जौनपुर ब्रांच खंड 49 स्थित कपूरचंद पुर गांव के पास नहर में घर से निकले मछली पकड़ने के लिए युवक की नहर में डूबने की आशंका पर परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों के सहयोग से युवक की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र के कपूरचंद पुर निवासी राजेंद्र उम्र 25 वर्ष पुत्र छंगू रविवार दोपहर 2 बजे शारदा सहायक जौनपुर ब्रांच कपूर चंद पुर गांव स्थित नहर में मछली पकड़ने के लिए निकला था देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी युवक के खोजबीन के दौरान कपूर चंद्रपुर गांव के स्थित नहर के पास लापता युवक का थैला व अन्य सामान पड़ा मिला परिजनों ने युवक की नहर में डूबने की आशंका जताते हुए सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से नहर में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक युवक का सुराग नहीं चल सका है
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।