राकेश सिंह गोण्डा
पानी में उतरे लाइन की चपेट में आने से मोबाइल टावर गार्ड की हुई मौत
मसकनवांं, गोण्डा। आज शाम मसकनवा बाजार संगम मैरिज हाल के बगल स्थित मोबाइल जीपीएल जिओ टावर का गार्ड हाईटेशन लाइन के चपेट में आने से मौत हो गयी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताते चले कि छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे में स्थित संगम मैरिज हाल के बगल जीपीएल जिओ मोबाइल टावर में कार्यरत गार्ड ओम प्रकाश पुत्र राजा राम यादव 32 निवासी ग्राम बेनीपुर खंगलिया थाना मनकापुर कोतवाली रविवार शाम लगभग सात बजे टावर के अन्दर लगे बूथ में जाने के लिए टावर के चारों तरफ भरे पानी में अपना पैर रखा कि पानी में उतरे हाईटेशन लाइन के चपेट में आने से पानी में गिर पडा कुछ लोग देख रहे थे मसकनवा सब स्टेशन पर फोन मिलाया लेकिन प्रतिदिन की तरह फोन नही उठा लोग बाइक से पावर हाउस जाकर लाइन कटवा सूचना पर मौके पर मसकनवा चौकी से पुलिस पहुंच युवक को लोगों के सहयोग से सीएचसी छपिया पहुंचा जहा पर डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।