ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
डीएम - सीडीओ ने निर्माण कारदायी संस्थाओं की लापरवाही पर जताई नाराजगी, कार्य में सुधार लाने के लिए निर्देश
आइजीआरएस पोर्टल में जिस विभाग की शिकायत के निस्तारण में विलंब होने पर तय की जाएगी जिम्मेदारी : डीएम- सीडीओ
कानपुर देहात।जिलाधिकारी डॉ0 श्री दिनेश चंद ,मुख्य विकास अधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों, शासन द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना, आईजीआरएस, निर्माण कार्यों आदि के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुईl
बैठक में कार्यदाई संस्था द्वारा लापरवाही पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि जो भी निर्माण कारदायी संस्थाएं हैं अपने कार्य में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के तहत जिस विभाग की शिकायत निस्तारण में विलंब होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अन्यथा की स्थिति में समय से निस्तारण कराएं उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कि लोगों को जानकारी हो तथा कैंप के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते किया जाए उन्होंने कहा कि जो जनपद में निर्माण कार्य आधे अधूरे पड़े हैं वह समय से पूर्ण करें तथा जहां कहीं भी समस्या हो रही हो तो उसे अवगत कराया जाए जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के तहत तालाबों, सड़कों आदि में श्रमिकों को लगाकर कार्य कराया जाए तथा श्रमिक को रोजगार उपलब्ध कराया जाए बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई l
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार आदि जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे हैं l
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।