राकेश सिंह गोण्डा
दिव्यांगजन दया नहीं बल्कि सेवा भावना के हकदार हैं कटरा विधायक बावन सिंह
गोंडा विधानसभा कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह ने कहा है कि दिव्यांग भी समाज का अभिन्न अंग है, इसलिए उन्हें भी अपने जीवन को पूरे आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। दिव्यांगजनों के प्रति सरकार संवेदनशील है और यह संवेदनशीलता दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं में साफ दिखाई भी देती है। विधायक ने गुरुवार को सर्किट हाउस गोंडा में बाबूलाल चयपुरवा तथा मीना देवी भैंसहा को ट्राई साइकिल प्रदान किया। विधायक ने कहा कि दिव्यागंजन दया नहीं बल्कि सेवा भावना के हकदार हैं। दिव्यांगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें सेवाभाव से प्रोत्साहित करने, सुविधाएं और अवसर उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी के भी शरीर के अन्दर कमी आने की वजह से सामाजिक दृष्टि से उसमें हीनता का भाव न जागृत हो इसके लिए उसे सक्षम बनाने के लिए हमें कार्य करना चाहिए ताकि वह अपनी सक्षमता से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि कोई दिव्यांगजन अपनी ऊर्जा और चेतना जागृत करके किसी क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है चाहे वह खेल का क्षेत्र ही क्यों न हो।इस अवसर विधायक श्री बावन सिंह,मंडल अध्यक्ष राम जी शुक्ला ,आनंद शुक्ला महामंत्री, धर्मपाल सिंह जिला महामंत्री किसान मोर्चा, जिला पंचायत सदस्य पुनीत सिंह ,मंडल अध्यक्ष रुपईडीह रमाकांत मिश्रा जी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।