राकेश सिंह गोण्डा
सगे भाई के साथ जालसाजी करके उसके हिस्से की पूरी जमीन करवाया बैनामा
करनैलगंज(गोंडा)। एक व्यक्ति ने जालसाजी करके अपने सगे भाई के हिस्से की कुल भूमि बैनामा करवा लिया। पीड़ित न्याय के लिये इधर उधर भटक रहा है। मामला थाना करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कंचनपुर से जुड़ा है। थाना परसपुर के ग्राम दुरौनी निवासी भवानी प्रसाद सिंह ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम कचनापुर में उसका पैतृक निवास स्थान है। दुरौनी गांव में वह नेवासा पर रह रहा है। पुत्री की शादी में उसने अपने सगे भाई से कुछ रुपया ले लिया था। न दे पाने पर वह गाटा संख्या 1148 व 660 का तिहाई भाग अपने भाई को बैनामा करने तहसील गया। जहां दोनों गाटा संख्या की मालियत के हिसाब से स्टाम्प खरीदकर दस्तावेज लिखकर उसका हस्ताक्षर करवा लिया गया। मगर बैनामा उस दिन नही कराया गया। दूसरे दिन उसी दस्तावेज के बीच मे 25 हजार रुपये का स्टॉम्प लगाकर उसके नाम की समस्त भूमि बैनामा करवा लिया। जानकारी होने पर उसने कोतवाली में तहरीर दिया मगर कोई कार्रवाई नही हुई। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।