राकेश सिंह गोण्डा
सफ़लता: नीट परीक्षा में 721 रैंक लाकर कुशाग्र पाल ने मारी बाजी
गोण्डा मेडिकल प्रवेश नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें जिले के निवासी पोर्टरगंज,लखनऊ रोड गोंडा के फौजदार अधिवक्ता सिविल कोर्ट के अनिल कुमार पाल के पुत्र कुशाग्र पाल ने 92% (679) अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 721 लाकर कर जिले का नाम रोशन किया है। कुशाग्र पाल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दी है इस सफलता के लिए कुशाग्र पाल को बधाई देने वालों की लाइन लगी बधाई के मौके पर बच्चन खान एडवोकेट, मोहम्मद जमील एडवोकेट, उदय प्रताप बर्मा एडवोकेट, मोहम्मद उमर खान एडवोकेट, महमूद अहमद एडवोकेट, सहित अनेकों अधिवक्ताओं ने बधाइयां दी।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।