कृपा शंकर चौधरी
देवरिया के पूर्व जिलाध्यक्ष कमला यादव के आकस्मिक निधन पर गोरखपुर सपा कार्यालय पर शोक सभा
गोरखपुर।समाजवादी पार्टी देवरिया के पूर्व जिलाध्यक्ष कमला यादव के आकस्मिक निधन पर पार्टी के बेतियाहाता कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता कमला यादव का हृदय गति रुकने से निधन पार्टी की अपूरणीय क्षति है भगवान् उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और
उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव मिर्जा कदीर बेग सुनील सिंह पतासी देवी गौड़ सुधीर यादव धर्मेंद्र यादव निखिल यादव विक्की निषाद अनिल निषाद आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।