बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट
सहदेइया क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ आगाज कई टीमें करेंगी प्रतिभाग
उतरौला- प्रधान कप सहदेइया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा सपा नेता शाकिब महमूद,अब्दुर्रहमान पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीदत्तगंज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।जिसका उद्घाटन मैच पेहर व यादव क्रिकेट कलब के बीच खेला गया।जिस में पेहर ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर मे जीत के लिए 58 रन का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी यादव क्रिकेट क्लब ने आठ वें ओवर मे महज 44 रन बना कर आल आउट हो गई।आयोजन में पहुँचे शाकिब महमूद ने कहा इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।निरंतर अभ्यास से युवा आगे चलकर क्षेत्र का नाम रोशन करने में सफल होंगे।खेल आयोजन को आगे बढ़ाने में मेरा हर संभव सहयोग रहेगा।उन्होंने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।शकील प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल आयोजन से खिलाड़ियों के हुनर में निखार आएगा।कहा कि खेल आयोजनों से टीम वर्क व सामाजिक सद्भावना का विकास होता है।इस दौरान मोहर्रम अली, करीमउल्ला,महताब सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।