राकेश सिंह गोण्डा
बभनजोत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू
कोविड-19 के वैश्विक महामारी बचाव के लिए अब देशभर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। देशभर के सभी प्रदेशों जिलों में जगह-जगह टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं गुरुवार को जनपद गोंडा के विकासखंड बभनजोत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का प्रारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ तरुण मौर्या की उपस्थिति में वैक्सीन का पहला टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स प्रतिमा सिंह को लगाकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है, और उन्हें आधे घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया कि कहीं वैक्सीन से किसी प्रकार का दुष्प्रभाव तो नहीं हो रहा है। अधीक्षक डॉ अरुण मौर्या ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को इस वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर डॉ कादिर, डॉक्टर सलमान,ANM शिवांगी सोनी तथा डॉ कुमकुम, समेत समस्त स्टाफ व आशा बहू व आंगनबाड़ी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा कर इस अभियान को बभनजोत में प्रारंभ किया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।