इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अन्तर्गत वंचित पात्रों हेतु विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन
कैम्प के माध्यम से डाटा सुधार कर वंचित पात्रों को दिया जाएगा योजना का लाभ
कुशीनगर। उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी ने कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत पीएम किसान योजना से वंचित कृषको जिनका आधार/खाता न0 गलत है तथा ओपन सोर्स से पंजीकरण कराया है,के डाटा सुधार हेतु कैम्प का आयोजन दिनांक 19-01-2021 को विकास खण्डो के ग्राम पंचायत मुख्यालयों में पंचायत भवन/विद्द्यालयो पर आयोजित किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि विकास खण्ड खडडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुलहवा, पडरौना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरा जटामपुर, कप्तानगंज अंर्तगत ग्राम पंचायत बड़हरा बाबू, रामकोला अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमवा बाजार, कसया अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलवा दुर्गा राय, सुकरौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़री, मोतीचक अन्तर्गत ग्राम पंचायत झांगा, सेवरही अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलेमगढ़,विशुनपुरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरपतही खुर्द, दुदही अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांसगांव, हाटा अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरिया देहात, फाजिलनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मी पुर मिश्र, हाटा अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौका छपरा, तमकुही अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरवा राजा पाकड़, पडरौना अन्तर्गत ग्राम पंचायत साखोपार, नेबुआ नौरंगिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवतहा बाली में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप निदेशक कृषि ने उक्त विकास खण्डों के इक्छुक कृषकों जिनको पीएम किसान क़िस्त की धनराशि प्राप्त नही हुई है वो उपरोक्त कार्यक्रम स्थलों पर पहुंच कर अपने डॉटा में सुधार कराकर पीएम किसान योजना का लाभ ले सकते हैं।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।