इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
असहायों की सेवा ही सबसे बड़ा मानव धर्म- राधेश्याम सिंह
कुशीनगर, कप्तानगंज। विकास खण्ड मोतीचक अंतर्गत ग्राम सभा खैरटवां चौराहे पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद पाण्डेय द्वारा गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह रहे । कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया,इसके पश्चात लगभग दो सौ लोगों को कम्बल वितरण किया गया।मंच का संचालन भुड़ाडीह के ग्राम प्रधान साधुशरण पाण्डेय ने किया, युवा समाजसेवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा मानव धर्म है, कम्बल वितरण का उद्देश्य कही से भी कोई राजनीतिक मंशा नहीं है बस गरीब व असहाय लोगों की मदद करना ही मेरा उद्देश्य है और जब तक सक्षम हूं मेरा प्रयास जारी रहेगा! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पुर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य ही असहाय व गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है, किसानों की लड़ाई लड़ते हुए ही मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत हुई थी और अंतिम समय तक मेरा जीवन उन्ही को समर्पित रहेगा इस पुनीत कार्य के लिए मैं यहाँ के सभी युवाओं को धन्यवाद देता हूँ वही तमाम समस्याओं को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सभी मुद्दों पर असफल नजर आ रही है सरकार के खिलाफ सभी लोग सड़क पर है और हुक्मरान प्रदेशों में अपनी सरकार बनाने व चुनाव में व्यस्त है ।
इस दौरान शैलेन्द्र सिंह,राजनेती यादव,लालजी गौड, हीरालाल शर्मा, दिलीप सिंह, राकेश पाण्डेय, शैलैन्द्र सिंह, अंगद तिवारी, मोहन मल्ल, गोपाल सिंह, मुमताज आलम, बी.एन.सिंह, मार्कण्डेय सिंह, मनीष पाण्डेय,रामसिंह, सत्येन्द्र यादव, श्रीनिवास पाण्डेय,राजु यादव, राम बदन सिंह, दिनेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।