कैलाश सिंह विकास वाराणसी
हुकुलगंज व्यापार मण्डल ने शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया
वाराणसी। हुकुलगंज व्यापार मण्डल ने शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री रहे। बनारस बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। मण्डल के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। गायिका सुमन अग्रहरि ने गायन से उपस्थित व्यापारी गण का मन मोह लिया। अतिथियों का स्वागत राजेश सेठ, ने किया।
संरक्षक प्रमोद अग्रहरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।