कैलाश सिंह विकास वाराणसी
47 वें जूनियन नेशनल कैरम चैम्पियनशिप नगपुर के लिये बालक और बालिका टीम का चयन परिक्षण 25 फरवरी को
वाराणसी 20 फरवरी , आगामी 27 से 30 मार्च के बीच विदर्भ कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली 47 वी जूनियर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप नागपुर में भाग लेने वाली जूनीयर वर्ग ( 18 वर्ष तक ) की उत्तर प्रदेश की टीम का चयन परिक्षण आगामी 25 फरवरी को वाराणसी में होगा ।
उक्त जानकारी आज समाचार माध्यमों के लिये जारी करते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आल इंडिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया कि विगत 11 फरवरी को सम्पन्न आल इंडिया कैरम फेडरेशन की बर्चुअल आनलाईन बैठक में खेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार उक्त चैम्पियन शिप कराने का निर्णय लिया गया ।
ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी के चलते सीनीयर नेशनल , फेडरेशन कप और सब जूनियर नेशनल सवर्तमान सत्र में नहीं कराया जा सका । वर्तमान खेल सत्र 2019_20 का यह एक मात्र टूर्नामेंट होगा । इसके बाद सत्र 202=21 का नया खेल कैलेन्डर जारी होगा ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।