कैलाश सिंह विकास वाराणसी
शहरी आशा कार्यकर्ताओं की 6 -7 मॉड्यूल की ट्रेनिंग का समापन
वाराणसी, 22 फरवरी 2021 - शिवपुर ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को शहरी आशा कार्यकर्ताओं की 6 -7 मॉड्यूल की पांच दिवसीय ट्रेनिंग का समापन डॉ एस के उपाध्याय, मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मंडल, वाराणसी, द्वारा किया गया । प्रशिक्षणोंपरांत अपर निदेशक द्वारा सभी आशाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। अपर निदेशक द्वारा अर्बन आशाओं को किस प्रकार नवजात शिशु की देखभाल करने में क्या क्या सावधानी बरतनी है?, उस पर विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गयी तथा उनको अवगत करवाया कि आपके कार्य से वाराणसी जिले में मातृ एवं नवजात शिशु मृत्यु के साथ-साथ उनकी दरों में कमी लाने में सहायक सिद्ध होगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 6-7 मॉड्यूल की ट्रेनिंग जिले की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को नवजात शिशु देखभाल के लिए दी जाती है। मंडलीय अर्बन सलाहकार मयंक राय द्वारा अवगत कराया गया कि यह 6 - 7 मॉड्यूल की यह ट्रेनिंग पांच दिवसीय थी तथा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एएनएम ट्रेनिंग सेंटर शिवपुर वाराणसी में दिनांक 18/ 2/21 से 22/2/21 तक किया गया ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।