राकेश सिंह गोण्डा
जिला पंचायत प्रत्याशी रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने रामलीला का किया शुभारंभ
बभनजोत गोन्डा कूकनगर ग्रांट के आजाद नगर चौराहे पर रामलीला का आयोजन किया गया। रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बभनजोत प्रथम से समाजवादी पार्टी के भावी उम्मीदवार रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने फीता काट कर आरती भी किया। रामलीला के शुभारंभ करने के उपरांत मुख्य अतिथि रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से मानव जीवन के लिए बहुत अच्छा संदेश जाता है। यहां पर रामलीला का आयोजन कराकर कमेटी के लोगों ने बहुत अच्छा कार्य किया है। ऐसे आयोजनों से लोगों में मानवता के प्रति उत्साह जागृति होता है। कमेटी के सदस्यों की जितनी भी प्रसंशा की जाए वह कम हैं।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन लाल यादव, रेहान रजा शाह,बाबर हुसैन, मुन्ना यादव,गोलू सिंह, मोहम्मद अकरम, दुर्गा वह क्षेत्र के अनेकों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।