कैलाश सिंह विकास वाराणसी
प्लास्टिक उन्मूलन को एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली
वाराणसी, 10 फरवरी। डीएवी पीजी काॅलेज की एनसीसी इकाई 5/89 यूपी बटालियन द्वारा बुधवार को प्लास्टिक उन्मूलन रैली निकाली गयी। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. सत्यगोपाल जी के नेतृत्व में कैडेटों ने काॅलेज परिसर से निकलकर औसानगंज, लोहटिया, कबीरचौरा तक रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। रास्ते भर एनसीसी कैडेटों ने ‘प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है, पर्यावरण को बचाना है‘, ‘प्लास्टिक कभी नही गलता, जो प्रदूषण का कारण बनता‘, ‘धरती को बचाना है, प्लास्टिक को हटाना है‘ जैसे नारे लगाये। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डाॅ. सत्यगोपाल जी ने कैडेटो को सम्बोंधित करते हुए कहा कि आज दुनियाभर में जितना कूड़ा विशेषकर प्लास्टिक कचरा समुद्र में जाता है, उसका 60 फीसदी हिस्सा भारतीयों द्वारा ही फेंका जाता है। भारतीय लगभग 15,000 टन प्लास्टिक कचरा प्रतिदिन निकालते है, जो इस धरती के लिए विनाशकारी है। इसके बाद कैप्टन द्वारा कैडेटों को प्लास्टिक का उपयोग न करने शपथ भी दिलवाई गयी। रैली के दौरान कैडेटो ने रास्तें में प्लास्टिक कचरा भी साफ किया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।