हंसराज शर्मा ब्यूरो बलरामपुर
त्रिस्तरीय पंचायत सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी उतरौला की अध्यक्षता में तहसील उतरौला सभागार में बैठक संपन्न
◆बैठक में विकास खंडवार संवेदनशील मतदान केंद्र का निर्धारण, निरोधात्मक कार्यवाही व लाइसेंसी शस्त्रों को जमा किए जाने पर की गई चर्चा
उतरौला- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एक आवश्यक बैठक तहसील उतरौला सभागार में उपजिलाधिकारी उतरौला नागेंद्र नाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न की गई।बैठक त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु विकासखंड वार मतदान केंद्रों को सेक्टर और जोन में विभक्त करना,विकासखंड वार रुट चार्ट तैयार करना,विकास खण्ड़ वार मतदान केंद्रों पर संवेदनशीलता का निर्धारण करना,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही,थानेवार लाइसेंसी शस्त्रों को जमा किए जाने की कारवाही पर चर्चा की गई।बैठक में विकास खण्ड़ श्रीदत्तगंज एवं गैण्डास बुजुर्ग का रूट चार्ट प्रस्तुत किया गया क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा सभी थानाध्यक्ष एवं चौकी हल्का प्रभारियों को बताया गया कि निरोधात्मक कार्यवाही करते समय आवश्यक सावधानियां बरतें तथा जिसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।उसकी उपस्थिति का भौतिक सत्यापन अवश्य करा लिया जाए।संबंधित थानों में लाइसेंसी शस्त्रों को नियमानुसार जमा कराया जाए।उप जिलाधिकारी उतरौला ने तहसील उतरौला के सभी थानाध्यक्ष तथा खंड विकास अधिकारी को मतदान केंद्र के संवेदनशीलता का निर्धारण एवं आवागमन एवं सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों निर्धारण कर दो दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया।बैठक में क्षेत्राधिकारी उतरौला,अपर तहसीलदार उतरौला,खण्ड़ विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज,गैंडास बुजुर्ग,समस्त थानाध्यक्ष,राजस्व निरीक्षक व तहसील उतरौला उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।