हंसराज शर्मा ब्यूरो बलरामपुर
जैपनीज एन्सेफेलाइटिस वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ छूटे बच्चो को लगेगा टीका
रेहरा बाजार- बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान जेई जैपनीज एन्सेफेलाइटिस वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।जिसका शुभारंभ डॉ0 नदीम अहमद चिकिसाधिकारी रेहरा बाजार व एडीओ आईएसबी मनोज कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर चिकिसाधिकारी डॉ0 नदीम अहमद ने बताया कि जेई वेक्सिनेशन टीकाकरण अभियान के तहत जिन बच्चो में इस के लक्षण है उनको व छूटे हुए का बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।एडीओ आईएसबी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के दौरान सभी जगह ग्राम सचिव का एनएम को सहयोग मिलेगा।ताकि एक भी बच्चा इस से वंचित न रहे।वही कार्यक्रम के दौरान बीटीओ पीरामल स्वास्थ्य मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि सभी जगह एनएम आशा आंगनवाड़ी समन्वय स्थापित कर जेई टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे।तथा क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग लेकर हर छूटे हुए बच्चो की जानकारी हासिल कर उन्हें टीका लगाए।इस अवसर पर आर के मिश्रा,फार्मासिस्ट नरसिंग पाठक,अनूप तिवारी सहित कार्यक्रम में मौजूद एएनएम,आंगनवाड़ी व आशा संगनी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।