राकेश सिंह गोण्डा
पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य समस्याओं का होगा निस्तारण डीएम
गोंडा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व कृषकों से सम्बन्धित अन्य किसी योजना के तहत ऐसे पात्र कृषक जिन्हें किन्हीं कारणों से योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार 02 फरवरी को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जनपद की चारों तहसील मुख्यालयों सदर, करनैलगंज, मनकापुर तथा तरबगंज में किसान समाधान दिवस का आयोजन होगा। डीएम श्री शाही ने किसानभाइयों से अपील की है कि जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है वे सम्पूर्ण समाधान दिवस में आकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के सभी सहायक विकास अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे तहसीलों में स्वयं उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराएंगे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।