ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
डीएम ने गरीब चरवाहो को वितरित किए कंबल
कानपुर देहात।जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जब झींझक रूरा मार्ग से गुजरे तो वहां इस मार्ग पर कुछ गरीब चरवाहे बकरियों को चराते दिखें तो जिलाधिकारी ने अपनी गाड़ी से गरीबों को कंबल दिए इसी दौरान नहर के उस पार से सुदामा नामक एक वृद्ध व्यक्ति की आवाज आई साहब हमें भी ठंड लगती है कंबल दे दीजिए डीएम ने कहा कि कंबल तो दे दूंगा लेकिन आप तो उस पार हैं उस वृद्ध ने फिर कहा कि साहब कुछ भी हो हमें कंबल की आवश्यकता है यह सुन जिलाधिकारी ने वहां पर मौजूद व्यक्तियों से पूछा कि कोई व्यक्ति तैर लेता है क्या उसमें से एक व्यक्ति ने कहा कि साहब हम तैर कर उसे कंबल पहुंचा देंगे फिर क्या था वह व्यक्त नहर में कूदकर सुदामा को कंबल देकर आया जहां एक और जिलाधिकारी की कंबल वितरण व्यवस्था दिखी वहीं एक गरीब की एक गरीब के सहयोग के लिए भी दरियादिली दिखी और ठंडे पानी में तैर कर गरीब तक कंबल पहुंचाया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।