लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी के घोषणा कि महाराजा सुहेलदेव की जयंती सरकार मनायेगी और मूर्ति लगायेगी पर पलटवार करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा बहुत ही शातिराना तरीके से महापुरूषों के नाम पर राजनीति कर रही है महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की जयंती मनाएंगे,उनके मूर्ति पर माला भी पहनाएंगे,लेकिन महाराजा सुहेलदेव जी को महाराजा सुहेलदेव राजभर ना ही लिखेंगे ना ही बोलेंगे और उनके वंशजों को शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,नौकरी,न्याय,हिस्सेदारी जब देने की बात आती है तब ये मुकर जाते हैं सिर्फ वोट लेने के लिए हमारे महापुरुषों को माला पहना कर समाज को गुमराह करने का काम करते है। भाजपा के लोग वंचित समाज के महापुरुषों के जयंती के अवसर पर उनके मूर्ति या फोटो पर जो माला पहना रहे है यही लोग उनके विचारों पर ताला लगाने का काम कर रहें है!
श्री राजभर ने बताया कि पिछड़ो,दलितों,एवं वंचितों के हकों को लूटने के लिए सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट एवं रोहिणी आयोग की रिपोर्ट वंचित समाज के उत्थान के लिए इस रिपोर्ट को लागू करने के लिए बीजेपी के पास समय नहीं है,समाज अशिक्षित होने के कारण इनके भ्रम जाल में फंस जा रहा है और सरकार बननें के बाद यही लोग पिछड़े दलित वंचित समाज का हिस्सा बीजेपी लूटनें में लगे है। जिसका जीता जागता उदाहरण खंड शिक्षा अधिकारी 309 पद की भर्ती में पिछड़ों को 27 प्रतिषत की जगह मात्र 10 प्रतिषत आरक्षण ही देना, 69000 शिक्षक भर्ती में लगभग 18000 पिछड़ों का हिस्सा 27 प्रतिषत आरक्षण के हिसाब से ना देना जबकि 10 प्रतिषत सवर्ण आरक्षण पूरे देष मेें 72 घण्टे में लागू कर देते है। भाजपा सरकार द्वारा पिछड़ों,दलितों के आरक्षण को समाप्त करनें के शातिराना तरीकों से आपको सावधान होना होगा, वंचित समाज को गुमराह करके पुनः वोट लेने के लिए पिछड़े,दलित,वंचित जातियों में एक नेता तैयार कर आपके बीच भेजनें के लिए इनके पास समय है लेकिन आपको हिस्सेदारी देना के लिए समय नहीं है।
भाजपा के सभी पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक,मंत्री,विधायक,सांसद,नेता आपके हक के लिए नहीं लड़ते, ये आपको सिर्फ गुलाम बनाकर रखना चाहते है,ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा वंचितों को हिस्सेदारी दिलानें के लिए संघर्ष कर रहीं है। हम सभी वंचित समाज के लोगो को महाराजा सुहेलदेव राजभर जी (महात्मा बुद्ध जी), बाबा साहब, डॉ0 अम्बेडकर जी के आदर्शों और विचारों को अपनाएं ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।