ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
डीएम एसपी ने एफसीआई द्वारा संचालित धान खरीद केंद्र रूरा का किया औचक निरीक्षण
कानपुर देहात ।धान खरीद केंद्रों में किसानों की समस्याओं को लेकर आए दिन जिलाधिकारी कार्यालय में किसान धान खरीद न होने को लेकर कर रहे शिकायतों के मामले में आज जिलाधिकारी डा.दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रुप से रूरा मण्डी में एफसीआई एजेंसी द्वारा संचालित धान खरीद केंद्र में पहुंच उपस्थित किसानों से उनकी समस्याएं सुनी जिसमें कई किसान ऐसे मिले जिनके द्वारा कई दिनों से धान विक्रय को लेकर इंतजार किया जा रहा था तथा उनका एक भी बार धान नहीं खरीदा गया था इस मामले में जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित किसानों का तत्काल टोकन जारी कराते हुए धान खरीदने के निर्देश दिए और कहा कि अब धान खरीद का अंतिम महीना चल रहा है किसी भी हालत में बिचौलिए के माध्यम से धान खरीदा न जाए तथा जिन किसानों का पहली बार धान बेचने संबंधी टोकन है उनका प्राथमिकता से धान खरीदा जाए।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।