राजित राम यादव बस्ती
आशा कार्यकर्तियों ने शासन प्रशासन के बुद्धि शुद्धि हेतु किया रामचरित मानस का पाठ
बस्ती। आशा अधिकारमंच के बैनर तले पूरे सूबे में प्रोत्साहन राशि व मानदेय को लेकर चल रहे ग्यापन व प्रदर्शन का काम के क्रम में आशाकार्यकर्तियों ने हर्रैया स्थिति सम्मय माता मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ कर ईश्वर से प्रार्थना की कि वो शासन प्रशासन में बैठे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करे आशाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि सरकार आशाओं को कमजोर न समझे ये आशाबहने यदि स्वास्थ्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचा सकती हैं तो सरकार को जनता से दूर भी कर सकती हैं खेद का विषय है कि जब देश में कोविड के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे उस दशा में भी दिन रात काम करने वाली आशाओं का एक भी रूपया मानदेय निर्धारित नहीं है प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान नहीं होता भी है तो बकायदा सुविधाशुल्क लेकर ऐसे में सरकार सहृदयता से विचार करते हुए इन्हें न्युनतम दस हजार मानदेय दे व मानदेय न मिलने तक सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि दे बिना प्रोत्साहन राशि दस्तक अभियान में अब कोई भी आशा सहयोग नहीं करेगी ग्यात हो कि करीब एक पखवाड़े तक चलने वाले दस्तक अभियान हेतु आशाओं को एक भी रूपया मानदेय,प्रोत्साहन या अनुग्रह राशि देय नहीं है
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।