हंसराज शर्मा ब्यूरो बलरामपुर/ कमाल खान
मिशन शक्ति योजना का हुआ आयोजन-
पचपेड़वा(बलरामपुर)- दिनांक 05/03/21को माननीय मुख्यमंत्री , उ०प्र०सरकार के आदेश/निर्देश के क्रम में क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड हरखडी़, मारवाडी मोहल्ला, विकास खंड पचपेड़वा में "मिशन शक्ति" योजना के अंतर्गत उपस्थित 35 महिलाओं को सहकारिता परिवार की ओर से उ०प्र०सरकार/भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।उनको कन्या सुमंगला, प्रधान मंत्री वन्दना योजना, वन स्टाप सेंटर,स्वयं सहायता समूह गठन आदि की जानकारी दी गई और आत्मबल/इच्छाशक्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।सभा का संचालन जावेद अख्तर अपर जि़ला सहकारी अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, समिति सचिव अजीत कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।